गाजीपुर, सितम्बर 6 -- खानपुर। स्थानीय बाजार में शनिवार को गैस पाइपलाइन की खुदाई के दौरान सौना और मौधा पावर हाउस से जुड़ा अंडरग्राउंड केबल कट गया, जिससे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। केबल कटने से करमपुर, अमेदा, ददरा, दरवेपुर, दाउतपुर, मधुबन, मडिया, लोहजरा, सौना, मौधा, बेलहरी, ईटहा सहित करीब दो दर्जन गांवों में बिजली बाधित हो गई है। भीषण गर्मी में दिनभर बिजली न रहने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...