मैनपुरी, दिसम्बर 13 -- मैनपुरी की बिजली आपूर्ति में और सुधार होगा। लोगों को निर्बाध बिजली की आपूर्ति मिले, लोग समय पर बिजली के बिल जमा करें। इसकी कार्ययोजना बनाई गई है। इसके अलावा बिजली सुधार के लिए जो प्रस्ताव भेजे गए हैं उन्हें भी जल्द मंजूरी दिलाई जाएगी। शनिवार को अधीक्षण अभियंता ने इस संबंध में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री से मुलाकात की और विभागीय कार्य योजना बताई। अधीक्षण अभियंता ने पर्यटन मंत्री को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं बिजनेस प्लान, आरडीएसएस, लेफ्ट हाउस होल्ड, मेंटीनेंस माह एवं ओटीएस योजना के बारे में अवगत कराया। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। समय पर फॉल्ट दूर किए जाएं और ओवरलोडिंग की समस्या का समाधान कर। किसानों को भरपूर बिजली दी जाए।

हिंदी हिन...