गुड़गांव, जून 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। बिजली की हाईटेंशन तारों के लटकने की वजह से पालम विहार के सी ब्लॉक के करीब 40 परिवार चिंतित हैं। इन तारों की वजह से बिजली का पोल गिरने की स्थिति में पहुंच गया है। इनकी वजह से कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है। पालम विहार के सी ब्लॉक में मकान नंबर 1585 से लेकर 1598 और सी-1797 के समीप बिजली की तार लटक गई हैं। 11केवीए क्षमता की यह बिजली केबल मकानों के बिल्कुल सटकर निकल रही हैं। स्थानीय आरडब्ल्यूए ने इस सिलसिले में 11 फरवरी को डीएचबीवीएन के उपमंडल अधिकारी को लिखित रूप से शिकायत दी थी, लेकिन उन्होंने अब तक इसे गंभीरता से नहीं लिया है। बिजली पोल को अब तक दुरुस्त नहीं किया है। बिजली की लटकी हाईटेंशन तारों को ठीक नहीं किया है। आरडब्ल्यूए प्रधान नरेंद्र यादव ने बताया कि स्थिति गंभीर बनी हुई है। उपम...