बागपत, जून 19 -- बड़ौत से बिनौली विधुत उपकेंद्र में आने वाली हाईटेशन विधुत लाईन में आये दिन फाल्ट होने के चलते बिजलीघर से जुड़े दर्जनों गांवों के ग्रामीण पिछले एक सप्ताह से बिजली की समस्या जूझ रहे हैं। समस्या को लेकर बुधवार को बिनौली के ग्रामीणों ने बिजलीघर पर अवर अभियंता महेश शर्मा का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया,और दो दिन के अंदर बिजली व्यवस्था में सुधार नही होने पर धरना शुरु करने की चेतावनी दी हैं। गुलवीर धामा ने बताया कि हाईटेशन विधुत लाईन में फाल्ट के चलते बिनौली बिजली घर को कभी जिवाना से तो कभी बड़ावद बिजलीघर से जोड़कर चलाया जा रहा हैं। जिस कारण बिजली काफी लो वोल्टेज ओर कटौती के साथ मिल रही है। विनय धामा ने कहा उमस भरी गर्मी में रात 12 बजे तक बिजली आने का इंतजार करना पड़ता हैं। ग्रामीण रात भर बिजलीघर के चक्कर काटते रहते हैं, जिन्हें विधु...