गिरडीह, मई 17 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। क्षेत्र में लगातार गर्मी के बढ़ने से जहां पेयजल की समस्या बढ़ते जा रही है वही धनवार तथा जमुआ में बिजली विभाग के मनमानी से बिजली की समस्या से लोग त्रस्त है। जिससे निजात दिलाने को लेकर ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन एसडीएम खोरीमहुआ को देकर बिजली की समस्या से अवगत कराते हुए कहा है कि धनवार तथा जमुआ में लगातार बिजली कटौती तथा लो वॉल्टेज की समस्या से लोग त्रस्त है। बिजली के अभाव से लोगों को ना तो पानी मिल पा रहा है। ना ही तप्ति गर्मी में पंखा चलाकर गर्मी से ही राहत पा रहे है। कहा कि इस प्रचंड गर्मी में बिजली की आपूर्ति 20 से 22 घण्टे होनी चाहिए। पर महज 24 घण्टों में 2 से 4 घण्टों तक ही बिजली आपूर्ति हो पा रहा है। कहा जबकी ठंड के दिनों में इसकी जरूरत कम होती है उस वक्त 15 से 20 घण्टों तक बिजली देकर विभाग ...