मऊ, जून 19 -- दुबारी। मधुबन तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसिया जयरामगिरी में आए दिन ट्रांसफार्मर के जलने से बिजली की समस्या से ग्रामीण उपभोक्ता परेशान हैं। इस समस्या के बाबत बुधवार ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जाहिर की। उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ग्रामीणों ने 25 केवीए की जगह अगर 63 केवीए या 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग की। आक्रोशित ग्रामीण उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के जेई पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए कहने के बावजूद भी आज तक ट्रांसफार्मर की क्षमता नहीं बढ़ाई जा सकी है। लोड अधिक होने से आए दिन ट्रांसफार्मर में खराबी आती है, जिससे बिजली बाधित होने से अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का आरोप है कि 63 केवीए का एस्टीमेट बनाकर भी केवल काग...