प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 15 -- लालगंज। कस्बे के सांई की कुटी में बिजली की आपूर्ति कम मिलने से नाराज लोग ने राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी से लालगंज में मुलाकात कर ज्ञापन सौपा। लोगों ने बताया कि कस्बे में होने के बाद भी उन्हें ग्रामीण क्षेत्र की बिजली सप्लाई दी जा रही है। इस पर सांसद प्रमोद तिवारी ने एसडीओ विद्युत से बात कर नगर पंचायत के लोगों को ग्रामीण की जगह नगर के रोस्टर की बिजली शीघ्र शुरू कराने के लिए कहा। ज्ञापन सौंपने में धर्मपाल, देवानन्द मिश्र, अनिल पांडेय, श्रीश पांडेय, छोटेलाल सरोज, सत्यम मिश्र, अनुराग मिश्र, राहुल पांडेय, नितिन मिश्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...