लखीमपुरखीरी, जुलाई 23 -- भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के बैनर तले दर्जनों किसान मंगलवार को बिजली समस्याओं को लेकर मंडी समिति स्थित बिजली बिल कलेक्शन कार्यालय पहुंचे। किसानों ने विद्युत विभाग के एसडीओ को ज्ञापन सौंपते हुए लो वोल्टेज, बार-बार हो रही ट्रिपिंग और जर्जर लाइन की समस्या पर कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दो दिन के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे नेशनल हाईवे जाम करने पर मजबूर होंगे। किसानों का कहना है कि वर्तमान में बिजली की स्थिति बेहद दयनीय है। लो वोल्टेज और ट्रिपिंग के चलते खेतों की सिंचाई बाधित हो रही है, जिससे धान और गन्ने की फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है। किसानों ने आरोप लगाया कि मुबारकपुर बिजली उपकेंद्र से मैगलगंज और नयागांव फीडर को एक साथ जोड़ दिया गया है, जिसके चलते एक ही फीडर पर ओवरलोड की ...