आरा, अप्रैल 30 -- आरा। बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या को लेकर राजद के प्रदेश महासचिव मनोज सिहं ने विद्युत अधीक्षण अभियंता (एसई) से मिलकर शिकायत की और समस्या का निदान करने की मांग की। कहा कि सरकार कहती है कि बिजली की कोई कमी नहीं है और दूसरे तरफ गांव में उपभोक्ताओं के निर्बाध बिजली नहीं मिल रही है। इस भीषण गर्मी में लोगों में त्राहिमाम मचा हुआ है। लोग गर्मी से परेशान हैं। कहा कि जल्द से जल्द सुधार नहीं हुआ, तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...