पीलीभीत, नवम्बर 17 -- पीलीभीत। पिछली बार की सर्दी के बाद अब फिर से सर्दी शुरू होने पर रिवैंप योजना में चल रहे काम के बीच लोगों को संडे के दिन बिजली आपूर्ति में आए व्यवधान से परेशान होना पड़ा। बार बार आती जाती बिजली की शिकायतों पर टीमों ने हालांकि फाल्ट अटैंड किए पर बार बार उपभोक्ताओं का मूड खराब होता रहा। रविवार की सुबह नौ बजे ही वल्लभनगर कॉलोनी में बिजली न होने की समस्या सामने आई। इसके बाद काशीराम कालोनी की तरफ से भी परेशानियां पेश आ गई। निरंजनकुंज में भी लोगों का मूड बिजली को लेकर खराब हुआ। एकता नगर में भी बिजली की आपूर्ति को लेकर हुई असुविधा के बाद शिकायत फोरम ग्रुप पर समस्या को रखा गया। बाद में संजय रायल पार्क और अशोक कॉलोनी में भी आपूर्ति को लेकर परेशानियां रहीं। सुबह ही रामलीला रेलवे क्रासिंग के पास बिजली की परेशानियां रहने से अवकाश...