भागलपुर, अप्रैल 27 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र और बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रकाश चंद्र गुप्ता ने की। बैठक में बिजली व्यवस्था से जुड़ी समस्या पर चर्चा की गई। बैठक में यह तय किया गया कि जिले का स्थापना दिवस का आयोजन 4 मई को प्रतिष्ठान केंद्र में किया जाएगा। बैठक में सुभाष कुमार प्रसाद, रिजवान खान, बासुदेव भाई, मो़ बाकिर हुसैन, संजय कुमार, कुमार संतोष, डॉ. जयंत जलद, मो़ तकी अहमद जावेद, प्यारी देवी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...