सिद्धार्थ, अगस्त 3 -- बांसी। सपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमाल अहमद ने तहसील, डिवीजन बांसी के फीडर बांसी, खेसरहा, खैरटिया से संबंधित सभी ग्राम सभाओं में विद्युत समस्या को लेकर मुख्य अभियन्ता विद्युत वितरण विभाग बस्ती क्षेत्र बस्ती को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ठेकेदारों द्वारा मानक के अनुरूप केबल नहीं लगाने, बिजली कटौती व उमस भरी भीषण गर्मी में लो वोल्टेज से जूझ रहे उपभोक्ताओं की परेशानी बताया। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा हरैया, बांसी ग्रामीण फीडर, चेतिया, सिकटा फीडर बांसी, नासिरगंज फीडर खेसरहा, कुनौना, चिउटहा, घोसियारी, बभनी बेलौहा बाजार के अन्तर्गत आदि ग्राम सभाओं में लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। उन्होंने केबलों की क्षमता की जांच कराते हुए अधिक क्षमता वाले केबल लगवाने के साथ-साथ जर्जर तारों की जगह अधिक क्षमता वाले केवल लगवाने की मांग...