साहिबगंज, जुलाई 3 -- राजमहल, प्रतिनिधि। बिजली की समस्या को लेकर मटियाल बंगाली पाड़ा के पास राजमहल - उधवा एनएच को बुधवार को कुछ देर के लिए ग्रामीणों ने जाम कर दिया। शहर के वार्ड नंबर 12 के मटियाल मोहल्ले मे पिछले 10 दिनों से विद्युत ट्रांसफार्मर जल जाने पर विद्युत बोर्ड की ओर से दूसरे मोहल्ले से विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी थी । लेकिन उपभोक्ता अधिक हो जाने के कारण लो वोल्टेज की परेशानी झेल रहे थे। बोर्ड की ओर से जल्दी ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही गई थी । लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं लगने के कारण लोगों ने उमस भरी में गर्मी में परेशान होकर सैकड़ो मोहल्ले वासियों ने आज सड़क जाम कर दिया। उधर, सूचना मिलते ही प्रभारी थाना प्रभारी बिट्टू कुमार साहा मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझा बूझकर तत्काल जाम हटाया । विद्युत बोर्ड के जेई चंदन कुमार से दूर...