लातेहार, नवम्बर 11 -- चंदवा प्रतिनिधि। सांसद आदर्श ग्राम चटुआग में लगातार बिजली की संकट से परेशान ग्रामीण व किसानों ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन जमीन समाधि सत्याग्रह शुरू कर दिया। दर्जनों किसान गड्ढा खोदकर उसमें बैठकर विरोध जता रहे हैं। आंदोलन प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। किसानों के इस आंदोलन में पंसस अयूब खान ने भी भाग लिया। किसान जीदन टोपनो, सनीका मुंडा, बुधराम बारला, अमीत भेंगरा, फगुनी भेंगरा समेत अन्य किसानों ने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम होने के बावजूद चटुआग के कई टोलों में अब तक बिजली नहीं पहुंची है। कई इलाकों में लकड़ी के पोल और पेड़ के सहारे तार खींचकर बिजली चलाई जा रही है। अठुला टोला में नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की भी आवश्यकता है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी इस समस्या को लेकर आंदोलन किया गया था, लेकिन समाधान ...