नोएडा, मई 22 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। कुलेसरा, लखनावली और सुत्याना गांव के अलावा यहां स्थित कालोनियों में रहने वाले लोग खराब ट्रांसफार्मर को बदलने, क्षमता बढ़ाने और तीन कालोनियों में कनेक्शन दिए जाने आदि मांगों को लेकर गुरुवार को सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत किया और उनके प्रतिनिधि मंडल की जिला प्रशासन और एनपीसीएल के अधिकारियों से वार्ता कराई गई। पांच मांगों में से चार को पूरा करने का आश्वासन दिया है। प्रदर्शन एकता संघर्ष समिति के नेतृत्व में किया गया। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में हिंडन नदी के किनारे बसी कालोनियों में कई सालों से बिजली की समस्या चल रही है। कुलेसरा, लखनावली और सुत्याना की कई कालोनियों में यह संकट पिछले डेढ़ महीने से और बढ़ गया है। एकता संघर्ष समिति के रू...