पाकुड़, मई 16 -- पाकुड़। प्रतिनिधि सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने गुरुवार को जिला में लगातार हो रही बिजली की अनियमित और लचर आपूर्ति को लेकर विभाग के कार्यपालक अभियंता को एक ज्ञापन जिलाध्यक्ष मोबारक शेख के नेतृत्व सौंपा गया। ज्ञापन में यह स्पष्ट किया गया कि बीते कई दिनों से बिना किसी सूचना के घंटों देर तक बिजली कटौती, बार-बार ट्रिपिंग, और लो-वोल्टेज की गंभीर समस्याएं आम नागरिकों के लिए असहनीय बन चुकी हैं। इससे न केवल आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है, बल्कि व्यवसाय, स्वास्थ्य सेवाएं और विद्यार्थियों के शिक्षा पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ज्ञापन देने के दौरान कहा कि पांद दिनों के अंदर बिजली की समस्या का समाधान जल्द किया जाय। बिजली की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को बाध्य होंगे। मौके पर झारखंड प्रदेश अध्यक...