शामली, जून 11 -- क्षेत्र में हो रही बेहताशा विद्युत कटौती को लेकर विधायक अशरफ अली खान ने लखनऊ में नगर विकास और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से मुलाकात कर उन्हें स्थिति से अवगत कराते हुए समस्या के समाधान की मांग की है। भीषण गर्मी के चलते बिजली की समस्या क्षेत्र में विकराल रूप धारण कर रही है रोज-रोज लाईनों में फाल्ट, लो वोल्टेज व धधक रहे विद्युत ट्रांसफार्मरों के चलते अघोषित कटौती से आमजन त्राहीमाम कर चुका है। इसी समस्या को लेकर मंगलवार को रालोद के थानाभवन विधायक अशरफ अली खान, शामली विधायक प्रसन्न चौधरी उर्जा मंत्री एके शर्मा से उनके लखनऊ स्थित आवास पर मिले व जिले में हो रही अघोषित विद्युत कटौती, ट्रांसफार्मरों की कमी और नगर विकास से संबंधित समस्याओं को लेकर विस्तृत वार्ता की व समस्याओं के निदान की मांग रखी। जिसके बाद ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सं...