पीलीभीत, जून 29 -- कलीनगर। एक माह से बिजली की समस्या बनी रहने से रविवार को वाशिंदों का सब्र टूट गया। लोगों ने उपकेंद्र जाकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। कस्बा के वार्ड संख्या 14 में बीते करीब एक माह से बिजली की समस्या बनी हुई है। इसमें कभी बिजली आती है तो कभी नहीं आती है। ऐसे में गर्मी से सभी बेहाल हैं। समस्या को लेकर कई बार शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं दिया गया। इसको लेकर काफी संख्या में लोग रविवार की सुबह उपकेंद्र माधोटांडा पहुंच गए। यहां पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि शिकायत पर बिजली कर्मचारी ओवरलोड की समस्या बताकर टाल देते हैं इस दौरान अमरनाथ,अनंत गिरी ,रमेश गिरी, शेरा जोशी, धूप कली, मंजू देवी,रंपा देवी विक्की गिरी, विशाल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...