बांका, मई 30 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। लगातार बिजली के लो वोल्टेज की समस्याओं से जूझ रहे कथित उपभोक्ताओं ने समस्याओं को सुलझाने के बजाय उल्टे चोरी की बिजली जलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर फ़साने का आरोप लगाया है। तुर्रा यह है कि प्रखंड क्षेत्र के नियामतपुर के दर्जनों लोगों ने विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रजौन कार्यालय में दो दिनों पूर्व आकर विद्युत ट्रांसफार्मर से लगातार तेल का श्राव होने के साथ ही एलटी तार जर्जर होने से वोल्टेज की गंभीर समस्याओं से अवगत कराया था। इसके बाद विभाग के जेई, एसडीओ के निर्देश पर ट्रांसफार्मर दुरुस्त करने भी गए थे। इस दौरान कई आवेदक विभागीय नजर में चोरी की बिजली जलाने वाले भी मिले। इसके बाद विभाग ने ऐसे लोगों पर रजौन थाना में हजारों रुपए की बिजली चोरी से जलाने के आरोप में रजौन थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी। ...