हल्द्वानी, अगस्त 19 -- हल्द्वानी, संवाददाता। कालाढूंगी सब स्टेशन के अधिकारियों की कार्यशैली और बिजली की लगातार समस्याओं से परेशान होकर मंगलवार को प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार से मुलाकात की। मंडल ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे। महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बाजारों में हो रही अनावश्यक बिजली कटौती को रोकने की मांग की और स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की प्रक्रिया को भी तत्काल रोकने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब तक इन मीटरों की विश्वसनीयता साबित नहीं हो जाती, इन्हें जबरन थोपा नहीं जाना चाहिए। युवा अध्यक्ष कुंदन रावत ने सुशीला तिवारी कैंसर अस्पताल के पास झूलते बिजली के तारों और क्षतिग्रस्त खंभों को ठीक करने की मांग की, जिससे किसी बड़े हादसे...