बाराबंकी, अगस्त 5 -- जैदपुर। बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होने से नाराज ग्रामीणों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौपा। जैदपुर क्षेत्र के ग्राम मुरलीगंज में शनिवार की शाम का बिजली का ट्रांसफार्मर जल गया था। सोमवार को दर्जनों ग्रामीण पावर हाउस पहुंचे और एसडीओ व अवर अभियंता से ट्रांसफार्मर व जर्जर तारों को लेकर ज्ञापन सौपा। ग्रामीणों का आरोप था कि गंाव में बिजली के जर्जर तार बदलने के लिए व लो वोल्टेज की समस्या को लेकर कई बार शिकायत भी की है लेकिन कोई सुनता ही नहीं हैं। पावर हाउस पर तैनात कर्मचारियों की कार्रशैली को लेकर लोगों में काफी आक्राश बना हुआ था। एसडीओ शिवेन्द्र मोहन ने बताया कि ट्रांसफार्मर आ गया है जल्द बदला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...