संभल, सितम्बर 23 -- भारतीय किसान यूनियन बीआरएसएस के तत्वावधान में सोमवार को संभल बिजली घर परिसर में मांगों को लेकर धरना दिया। जिसमें कई गांवों से बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। किसानों ने अपनी समस्याओं को प्रमुखता से उठाईं और शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गहरी नाराजगी जताई। जिलाध्यक्ष कार्मेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित में कई योजनाएं चला रही है। जिला स्तर पर भ्रष्टाचार और अधिकारियों-कर्मचारियों की लापरवाही के कारण योजनाओं का लाभ किसानों तक नहीं पहुंच पा रहा है। उन्होंने बिजली विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार और कर्मचारियों की लापरवाही को किसानों की सबसे बड़ी समस्या बताया। किसानों ने आरोप लगाया कि बिजली कर्मचारी मुकदमे का डर दिखाकर अवैध वसूली कर रहे हैं। किसानों ने स्मार्ट मीटर की अनिवार्यता को खत्म करने, मीटर रीडिंग हर म...