पूर्णिया, नवम्बर 13 -- केनगर, एक संवाददाता। चम्पानगर थानाक्षेत्र के पोठिया रामपुर पंचायत स्थित कटरया कान्ही गांव में बुधवार की सुबह 11 बजे बिजली के शार्रट सर्किट से लगी आग से दो भाईयों का घर जलकर राख हो गया। करीब दो घंटा मशक्कत के बाद आग पर काबू किया गया। वही आग लगने की सूचना मिलते ही चम्पानगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। इस घटना में मो. सईम का 37 वर्षीय पुत्र मो. इस्लाम एवं मो. सलाम का घर जला है। अग्नि पीड़ित मो. इस्लाम ने बताया कि इस घटना से फर्नीचर के समान, फ्रीज, एलसीडी, दो साइकिल, चार बिजली पंखा, सोना, चांदी के जेवरात एवं नकद 50 हजार रुपये जलकर राख हो गया। वहीं अग्नि पीड़ित मो. सलाम ने बताया कि उसका रसोई घर जलकर राख हो गया है। साथ ही उसकी मां बीबी हाजरा खातून भी आग से झुलस कर बुरी तरह जख्मी हो गई है।अग्नि पीड...