सहरसा, अप्रैल 25 -- सौरबाजार संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के नादो पंचायत के वार्ड नंबर 3 मधुरा गांव गुरुवार के दोपहर बिजली की शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लगा गया। जहां करी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि मधुरा गांव निवासी फेकन रजक के घर में बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गया जिसके बाद आग का लाव इतनी ज्यादा था कि देखते ही देखते आसपास के घर में आग पकड़ लिया। कारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक करीब आधा दर्जन लोगों का घर जल गया। जिसमें लाखों की क्षति बताई जा रही है। इस संबंध में अंचल अधिकारी श्री विद्या चरण ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है जांच पड़ताल करवाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...