मिर्जापुर, नवम्बर 28 -- हलिया,मिर्जापुर l क्षेत्र के हरबरा करौदिया गांव में शुक्रवार बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग की चपेट में आकर किसान के खलिहान में रखा 11 बीघा धान की फसल जल कर राख हो गया l बरसात से हुए नुकसान के बाद आगजनी की घटना से किसान की कमर टूट गई। गाँव के भगवती प्रसाद पांडे के खलिहान में थ्रेसरिंग के लिये 11 बीघा धान रखा था l गुरूवार के भोर में खलिहान में विजली के सार्ट सर्किट से आग लग गयी l सुबह लोग आग की उठती लपटे देख मौके पर पहुंचे ग्रामीण जब तक आग बुझाते तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया। किसान का कहना है कि बरसात से पहले नुकसान हो चुका था l बचा-खुचा आग में जलकर स्वाहा हो गया l अब खाने के साथ मवेशियो के चारे का लालए पड़ गए l किसान ने तहसील प्रशासन को सूचना देते हुए समुचित मुआवजा की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...