श्रावस्ती, जुलाई 16 -- श्रावस्ती, संवाददाता। बिजली की शार्ट सर्किट से एक किराना दुकान के गोदाम में आग लग गई। गोदाम से उठते धुएं को देख मौके पर लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची फायर विभाग की दो गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं। सिरसिया थाना क्षेत्र के निरालनगर निवासी अवधेश कसौधन पुत्र गिरधारी लाल किराना की दुकान है। घर से कुछ दूर बने अपने मकान के बेसमेंट में गोदाम बना रखा है जिसमें दुकान के सामन के साथ ही टेंट का सामान भी रखा हुआ था। रविवार शाम की बिजली की शार्ट सर्किट से अचानक गोदाम में आग लग गई। गोदाम से उठते धुएं को देख लोगों ने गोदाम मालिक अवधेश को सूचित किया। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। बेसमेंट में काफी धुंआ भरे होने के कारण अंदर जाने पर लोगों का दम घुट रहा था। जिसके चलते लोग आग बुझाने में बेबस नजर आए। वहीं घटना की सूच...