लखनऊ, अप्रैल 24 -- हिन्दुस्तान असर- -नियामक आयोग ने मामले को गंभीर बताते हुए 15 दिन में मांगा विस्तृत जवाब -हिन्दुस्तान में इसके खुलासे के बाद उपभोक्ता परिषद ने आयोग से की थी शिकायत लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रदेश के सोलर पैनल लगाने वाले हजारों उपभोक्ताओं की लापता बिजली यूनिटों का हिसाब होगा। विद्युत नियामक आयोग ने पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। मामले को गंभीर मानते हुए इस पर 15 दिन में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है। प्रदेश के हजारों सोलर उपभोक्ताओं के साथ हुई इस गड़बड़ी का आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने खुलासा किया था। फिर इस मामले में विद्युत उपभोक्ता परिषद ने आयोग में जनहित याचिका दायर की थी। रूफटॉप सोलर मीटरिंग रेगुलेशन 2019 के तहत सभी ऐसे विद्युत उपभोक्ताओं को वित्तीय वर्ष के पूरा ...