विकासनगर, जुलाई 22 -- विकासनगर के दिनकर विहार में बिजली की लाइन शिफ्ट करने के दौरान मजदूर करंट की चपेट में आकर घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक बिजनौर का रहना वाला था और सोमवार को ही अपने भाई के पास काम करने विकासनगर आया था। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि शाम को लेहमन अस्पताल से फोन आया कि सांतनु पुत्र घनश्याम निवासी बसेड़ा कुंवर जिला बिजनौर की करंट लगने से मौत हो गई है। जिसके बाद तत्काल पुलिस को लेहमन अस्पताल भेजा गया। जानकारी जुटाई तो पता चला कि मंगलवार को दिनकर विहार में मृतक बिजली की लाइन शिफ्ट कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक करंट की चपेट में आ गया और घायल हो गया। इसके बाद ठेकेदार सुशील निवासी इटावा उप्र उसे उपजिला चिकित्साल विकासनगर ले गया। जहां हालत गंभीर होने पर लेहमन अस्पताल हायर सेंटर रेफर किया गया। ठेक...