बागेश्वर, दिसम्बर 28 -- बिजली की लाइन में फ्यूज जलने और मरम्मत कार्य शुरू होने के कारण नगर में पांच घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। कठायतबाड़ा, बीडी पांडेय कैंपस परिसर समेत आसपास अधिक परेशानी रही। बिजली के अभाव में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों के मोबाइल फोन शोपीस बने रहे। बिजली से चलने वाले उपकरण भी नहीं चले। नगर की लाइन में 250 केवीए का नया परिवर्तक लगाया जा रहा है। इससे नगर में ओवर लोड की समस्या कम होगी। इससे कठायतबाड़ा, कैंपस परिसर क्षेत्र में रविवार को बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। आईटीएफ ओवर लोड है। पिंडारी रोड पर पोला मे 250 केवीए का टीएफ लगाया जा रहा है। जिससे कथायतवाड़ा 250 केवीए का लोड कम हो जाएगा। लाइन मरम्मत कार्य में पांच घंटे से अधिक का समय लग गया। बिजली के अभाव में बिजली से चलने वाले उपकरण शोपीस बने रहे। लोगों ने...