बागेश्वर, जुलाई 17 -- कपकोट। देवलचौंरा के पास बिजली की मुख्य लाइन में एक पेड़ गिरने से लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इस कारण कपकोट तहसील के करीब 60 गांवों की बिजली गुल हो गई। दस घंटे तक लोग बिजली की समस्या से जूझते रहे। इस दौरान लोगों के मोबाइल फोन शोपीस बने रहे।गुरुवार की सुबह चार बजे क्षेत्र में धमाके के साथ बिजली गुल हो गई। दस घंटे कपकोट, भराड़ी के कारोबारियों अलावा कन्यालीकोट घाटी के छुरिया, लखमरा, गैनाड़, सरयू टी के सोंग, मुनार, सूपी लोहारखेत, दानपुर घाटी के बघर, कर्मी, सोराग, खाती, बदियाकोट, किलपारा, तीख,डोला तथा बोरबलड़ा आदि गांवों के लोग परेशान रहे। कपकोट तथा भराड़ी में कारोबारी प्रभावित रहे तो ग्रामीण क्षेत्र में लघु कुटरी उद्योग ठप रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...