मुरादाबाद, अगस्त 5 -- भारी बारिश के चलते नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक बिजली व्यवस्था चरमरा गई। जगह-जगह बिजली की लाइनों पर पेड़ गिरने से घंटों बिजली प्रभावित रही। बारिश थमने के बाद बिजलीकर्मियों ने आपूर्ति सुचारू करने का कार्य शुरू किया। नगर में तो बिजली दोपहर तक सुचारू हो गई, लेकिन ग्रामीण इलाकों में देर शाम तक बिजली बहाल हो सकी। दो दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से उपभोक्ताओं की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। अगर दस मिनट बिजली आ रही है तो एक घंटे के लिए फिर बाधित हो जा रही है। बार-बार बिजली की ऐसी आंख-मिचौली के चलते उपभोक्ताओं का जीना मुहाल हो गया। कई उपभोक्ताओं के घरों के इन्वर्टर भी ठप हो गए। अगवानपुर इलाके में सोमवार से ही बिजली बाधित रही। मंगलवार को दोपहर बाद तक आपूर्ति सुचारू हो सकी। छजलैट और कांठ इलाके में बिजली की लाइन पर पेड़ गिर...