धनबाद, जुलाई 17 -- कतरास, प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी कतरास मंडल के अध्यक्ष सूर्यदेव मिश्रा ने बुधवार को कतरास के बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर विद्युत विभाग के एसडीओ को कड़ी चेतावनी दी है। श्री मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र में 40-45 घंटा बिजली नहीं है। जनता, व्यापारी, विद्यार्थी बिजली नहीं रहने से काफी परेशान है। बिजली नहीं रहने के कारण मोटर नहीं चल पा रहा है, जिसकी वजह से पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। कहा कि अगर 2 दिन के अंदर बिजली की व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो भारतीय जनता पार्टी कतरास मंडल द्वारा बिजली विभाग के खिलाफ रोड पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...