पाकुड़, जुलाई 27 -- महेशपुर, एसं। प्रखंड क्षेत्र में लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ रविवार को प्रखंड के रोलाग्राम गांव के ग्रामीणों ने बैठक किया। बैठक के दौरान लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ उपभोक्ताओं ने नारेबाजी की। इस दौरान निर्णय लिया कि आगामी सात दिनों के अंदर अगर क्षेत्र में लचर विद्युत व्यवस्था सुधार नहीं हुआ तो ग्रामीण सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। साथ ही कोयला ढुलाई को भी ठप करने का निर्णय लिया। गांव के रोहित यादव ने बताया कि पाकुड़ की कोयला से दूसरे राज्य जगमगा रहे हैं। परंतु यहां के लोग अंधेरे में रहने को विवष है। बताया कि लचर विद्युत व्यवस्था के कारण बच्चों की पढ़ाई लिखाई, व्यवसाय प्रतिष्ठान पर भारी नुकसान पहुंच रही है। खासकर उमस बड़ी गर्मी के कारण छोटे बच्चे एवं बुजुर्ग ज्यादा परेशान है। 24 घंटे की जगह क्षेत्र के लोगों को महज...