बक्सर, सितम्बर 10 -- आंदोलन धरना के तीसरे दिन लिया बड़ा निर्णय, आंदोलन होगा तेज डुमरांव के इलाके में बिजली आपूर्ति दिन-प्रतिदिन बदतर हुई फोटो संख्या- 17, कैप्सन- बुधवार को तीसरे दिन बिजली कंपनीके खिलाफ डुमरांव के राजगढ़ चौक पर धरना पर बैठे लोग। डुमरांव, संवाद सूत्र। बिजली कंपनी आपूर्ति की लचर व्यवस्था सहित सात सूत्री मांगों को लेकर राजगढ़ चौक पर तीसरे दिन भी धरना जारी रहा। बुधवार को हुये धरने में काफी संख्या में लोग जुटे और कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालांकि अब तक कंपनी की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से नाराज धरनार्थियों ने गुरुवार से भूख हड़ताल शुरू करने का ऐलान किया। धरने का नेतृत्व कर रहे स्वयं शक्ति संगठन के धीरज मिश्रा व सर्वेश कुमार पांडेय ने कहा कि वे पिछले तीन दिनों से शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को रख रहे हैं, लेकिन ...