मुजफ्फर नगर, मई 15 -- पावर कारपोरेशन के मेगा कैम्प में पहले दिन करीब 150 उपभोक्ता बिजली संबंधित शिकायतें लेकर पहुंचे है। जिनमें से अधिकांश शिकायत बिजली के बढे हुए बिल, मीटर और नए कनेक्शन आदि के संबंध में आयी है। इनमें से करीब 130 उपभोक्ताओं की शिकायतों का मेगा कैम्प में समाधान किया गया है। गुरुवार को नुमाईश कैम्प बिजलीघर के समीप तीन दिवसीय मेगा कैम्प का शुभारंभ हुआ है। बिजली विभाग का यह मेगा कैम्प 17 मई तक चलेगा। पहले दिन कैम्प में करीब 150 उपभोक्ता अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे है। जिसमें बिल संशोधन करने, नए संयोजन निर्गत करना, लोड बढाना, मीटर बदलना, विद्युत बिल जमा कराने और अन्य वाणिज्यिक समस्या उपभोक्ताओं के द्वारा कैम्प में दर्ज कराई गई है। अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि मेगा कैम्प में करीब 130 उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण क...