शाहजहांपुर, अप्रैल 24 -- बिजली कटौती पर विधायक नाराज, एमडी को लिखा पत्र बढ़ती हुई गर्मी में बिजली निगम के ट्रांसमिशन पर लोड बढ़ना शुरू हो गया है। ऐसे में भीषण गर्मी में लगातार बढ़ रहे लोड अब 260 मेगावॉट पार कर गया है। अधिक मांग के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के लो बोल्टेज तथा लाइन में फाल्ट के चलते मुश्किल से सात से आठ घंटे बिजली सप्लाई मिल पा रही है। कम सप्लाई को लेकर अब माननीयों के जनता दरबार में बिजली की शिकायतें मुख्य रूप से रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र के बादशाहनगर विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र की दयनीय स्थिति को लेकर क्षेत्रीय लोगों का लगातार विरोध बढ़त ही जा रहा है। लोगों की माने तो सेहरामऊ दक्षिणी फीडर लाइन ब्रेकडाउन होने तथा बिजली कटौती से मुश्किल से पांच से सात घंटे बिजली सप्लाई मिल पा रही। यही हाल कहेलिया फीडर का है। कम बिजली सप्ला...