पटना, जून 13 -- भीषण गर्मी के बीच बिजली की मांग ने गुरुवार की रात पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रात 12 बजे 864 मेगवाट पहुंच गई। पिछले साल की गर्मी में अधिकतम मांग 863 मेगावाट तक गई थी। इधर शुक्रवार की दोपहर 3 बजे 839 मेगावाट तक मांग चली गई। इस वजह से शहर के अधिकतर इलाके की बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई। फीडर और आपूर्ति ट्रांसफार्मर ओवरलोडेड हो गए। इससे बिजली ट्रिपिंग की समस्या बढ़ गई। लोड शेयरिंग कर बिजली बहाल की गई। इसके अलावा फेज बंद होने की समस्या गंभीर बन गई। इसको लेकर जहां-तहां बिजली कटौती होती रही। लोग इस कटौती से उमस भरी गर्मी में परेशान रहे। वहीं मीठापुर और करबिगहिया ग्रिड गुरुवार को शाम साढ़े पांच बजे चालू हुआ, लेकिन इससे जुड़े इलाके में रात के दो बजे तक बिजली की कटौती होती रही। ट्रांसफार्मर ओवरलोडेड होकर फेज बंद होने की समस्...