नई दिल्ली, जून 12 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। तेज गर्मी के बीच दिल्ली में बिजली की मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। 12 जून की दोपहर 3.06 बजे इस सीजन की सबसे ज्यादा बिजली की मांग 8,423 मेगावाट दर्ज की गई। इससे पहले बुधवार रात 10.55 बजे बिजली की सर्वाधिक मांग 8,231 मेगावाट दर्ज की गई थी। इस वर्ष पहली बार ऐसा हुआ है जब बिजली की मांग ने आठ हजार मेगावाट का आंकड़ा पार किया है। बिजली कंपनियों के अनुसार गर्मी के बीच लगातार बढ़ रही बिजली की मांग पूरा करने के लिए वह तैयार हैं। सर्वाधिक बिजली मांग के समय बीआरपीएन ने 3,747, बीवाईपीएल ने 1,832 मेगावाट बिजली उपलब्ध कराई। बीआरपीएल के दक्षिण एवं पश्चिम दिल्ली क्षेत्र में बीते वर्ष गर्मी के दौरान 3,809 मेगावाट बिजली की सर्वाधिक मांग रही थी। इस वर्ष इन क्षेत्रों में यह मांग 4,050 मेगावाट तक जाने की सं...