धनबाद, अगस्त 29 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। लोदना कोलियरी क्षेत्र पिछले दस दिनों से अंधेरा पसरा हुआ है। बिजली नहीं रहने के चलते पिट वाटर की आपूर्ति भी ठप है। जिससे लोदना आस पास के करीब दस हजार की आबादी प्रभावित है। गुरुवार को आक्रोशित ग्रामीण दर्जनों की संख्या में एक नम्बर चानक पर पहुंच गए। बिजली देने की मांग करने लगे। जहां प्रबंधन पांच सौ केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने के लिए लाकर रखा था। लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि एक हजार केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाए। लोड अधिक होने के कारण बिजली संकट की समस्या बनी रहती है। ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए प्रबंधन पांच सौ केवीए का ट्रांसफार्मर वापस लेकर चलगी गई। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण लोदना कोलियरी पावर हाउस पहुंच गए। वहां से अन्य क्षेत्रों में होने वाले बिजली आपूर्ति ठप्प करा दिया। देर शाम तक महिलाएं पावर...