चंदौली, जून 13 -- इलिया। गर्मी के तेवर के साथ ही बिजली ने झटका देना शुरू कर दिया है। ऐसा जून माह की शुरुआत से ही हो रहा है। इसके पूर्व तक बिजली आपूर्ति ठीक-ठाक होती रही। मगर इस समय पूरे इलाके में दिन व रात में घंटे-दो घंटे पर ट्रिपिग से उपभोक्ता बेहाल हो जा रहे हैं। भीषण गर्मी से लोग पसीना से तरबतर हो रहे हैं। बार-बार आपूर्ति ठप होने से इन्वर्टर की बैटरी भी ठीक से चार्ज नहीं हो पा रही है। शिकायत के बावजूद जिला प्रशासन सुचारू आपूर्ति के लिए गंभीर नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र में 18 से 20 घंटे विद्युत आपूर्ति किए जाने का शेड्यूल निर्धारित है। लेकिन यहां के विद्युत उपकेंद्रों से दिन में 6 से 8 घंटे तक आपूर्ति ठप कर दी जाती है। जिससे इलेक्ट्रानिक दुकानदारों, कामर्शियल उपभोक्ताओं के धंधे पर विपरीत असर पड़ रहा। कस्बाई बाजारों में पेयजल की आपूर्ति भी...