बरेली, अक्टूबर 2 -- अलीगंज। स्थानीय बिजली घर के अधिकारी मनमानी बिजली कटौती कर रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि शाम के छह बजे के बाद से बिशारतगंज देहात फीडर की बिजली सप्लाई लंबे समय से बंद हो जाती है, जिसके चलते इस क्षेत्र के उपभोक्ताओं को शाम का खाना भी अंधेरे में बनाना और खाना पड़ता है। विद्युत भारी कटौती से परेशान मझगवां गांव के राजीव कश्यप, डॉक्टर शिव कुमार शर्मा, अखिल, अहमद अंसारी, ठाकुरदास कश्यप आदि ने बताया कि अलीगंज बिजली घर पर तैनात अधिकारी एवं कर्मचारियों के फोन स्विच ऑफ रहते हैं, यदि कॉल लग भी जाए तो वह रिसीव नहीं करते, जिससे उपभोक्ता में खासा आक्रोश व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...