रामपुर, मई 30 -- इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन चैप्टर के पदाधिकारियों एवं पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के डायरेक्टर टेक्निकल एन के मिश्रा, चीफ इंजीनियर आर के सिंघल ,सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर महफूज आलम एवं विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों के बीच एक संवाद मीटिंग विकास भवन में आयोजित हुई। आईआईए के चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने बिजली की शट डाउन , ब्रेकडाउन एवं फाल्ट राहत देने की मांग की। कहा कि बरेली रोड पर हैवी इंडस्ट्री ,निर्यातक इंडस्ट्री चल रही हैं। उनकी लाइन का 1.5 किलोमीटर का भाग जंगल से होकर गुजरता है। लाइन 50 वर्ष पुरानी है,जब तेज हवा, आंधी ,बारिश आती है को ब्रेकडाउन हो जाता है। जिससे कि लंबे समय तक इंडस्ट्री को बिजली की सप्लाई नही मिल पाती है। जिससे उद्योगों को भारी नुकसान होता है और उत्पाद की क्वालिटी भी खराब हो जाती है। इंडस्ट्री 5 करोड़ प्रति ...