कोडरमा, जून 16 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। जिले में बदहाल हो चुकी बिजली व्यवस्था से लोग परेशान हैं। बिजली आपूर्ति नहीं होने की पूर्व सूचना आमजनों को नहीं मिलने से आमलोगों में आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर डीसी की ओर से विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को पत्र जारी किया है। इसमें उन्होंने बिजली समस्या का निदान के लिए डीवीसी पावर ग्रिड और केटीपीएस बांझेडीह ग्रिड के अभियंताओं के साथ बैठक 16 जून को समाहरणालय सभागार में तय की गई है। इसमें प्रतिदिन बिजली कटने का समय की विवरणी सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों के बीच प्रसारित करने की बात कही गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...