कोडरमा, जुलाई 17 -- मरकच्चो। जिले में लगातार लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से मुलाकात किया। जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय और उपाध्यक्ष मो. खलील के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिले में बिजली आपूर्ति की बदहाल स्थिति पर चिंता जताते हुए इसे अविलंब दुरुस्त करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि आए दिन हो रही बिजली कटौती से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर कार्यपालक अभियंता ने आश्वासन दिया कि बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए विभाग द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। इस मौके पर पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बसंत पासवान, रोहित कुमार, जीतू रंजन समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्त...