लखीमपुरखीरी, अगस्त 1 -- बिजली कटौती और प्रस्तावित बिजली दरों में भारी वृद्धि के विरोध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एसडीएम युगांतर त्रिपाठी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा के आह्वान पर राज्यव्यापी अभियान के तहत सौंपा गया। व्यापार मंडल ने ज्ञापन में कहा कि प्रदेश में बेतहाशा बिजली कटौती ने आमजन और खासकर व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। लगातार हो रही कटौती से न केवल व्यापारिक गतिविधियां बाधित हो रही हैं, बल्कि आजीविका पर भी गहरा असर पड़ा है। ज्ञापन में चेताया गया कि उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा 1 किलोवाट के लिए 100 यूनिट की दर वर्तमान 6.60 रुपये से बढ़ाकर 8.40 रुपये प्रस्तावित की गई है। यानी लगभग 45 फीसदी की बढ़ोतरी, शहरी क्षेत्रों में फिक्स चा...