रुद्रपुर, अप्रैल 8 -- दिनेशपुर, संवाददाता। सड़क किनारे खेत में लगे बिजली के पोल से बाइक टकराने से बाइक सवार की मौत हो गई। युवक का शव सुबह मॉनिंग वॉक पर निकले लोगों ने देखा। इसके बाद सूचना पुलिस को दी। थाना दिनेशपुर के कालीनगर निवासी आशीष मंडल का 25 वर्षीय बेटा मुकेश मंडल मंगलवार तड़के तीन बजे बाइक से पड़ोसी की डिलीवरी के लिए दिनेशपुर निजी हॉस्पिटल के एक सफाई कर्मचारी को सुंदरपुर गांव छोड़कर वापस घर लौट रहा था। इस दौरान सड़क में एस मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर सीधे खेत में लगे बिजली की खंबे से टकरा गई। हादसे में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सुबह करीब पांच बजे गांव के देबू मंडल मॉर्निग वॉक के लिए जा रहे थे। उन्होंने खेत में क्षतिग्रस्त बाइक देखी और युवक का शव पड़ा देखा। इसके बाद पुलिस और ग्राम प्रधान महेन्द्र सैनी को सूचना दी। पुलिस...