लखनऊ, जून 13 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता बिजली की नई दरें तय करने के लिए विद्युत नियामक आयोग सात जुलाई से सुनवाई करेगा। नियामक आयोग ने सुनवाई की तारीखें तय कर दी हैं। सुनवाई के दौरान बिजली कंपनियों के दावे और उपभोक्ताओं के तर्क सुने जाएंगे, जिसके बाद बिजली की नई दरों पर फैसला होगा। पावर कॉरपोरेशन ने बिजली की दरों में 30 प्रतिशत इजाफे का प्रस्ताव दाखिल किया है। नियामक आयोग 7 जुलाई को मध्यांचल, 9 जुलाई को केस्को, 11 जुलाई को पूर्वांचल, 15 जुलाई को दक्षिणांचल, 16 जुलाई को नोएडा पावर कंपनी, 17 जुलाई को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के दावों पर सुनवाई करेगा। आयोग द्वारा तारीखें तय करने के बाद राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने कहा है कि सुनवाई के दौरान बिजली दरों में कमी, निजीकरण और खराब बिजली व्यवस्था पर आयोग के सामने पक्ष रखा जाएगा। मध्यांचल की सु...