मधुबनी, अक्टूबर 22 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। अरेर थाना के नवकरही गांव के हाथीबला गाछी से दक्षिण धान के खेत में बिजली की नंगी तार के चपेट में आने से 85 वर्षीय एक वृद्ध महिला की मौत झुलसने से हो गई। घटना मंगलवार की है। मृतिका की पहचान बेनीपट्टी के बिंदे साह की 85 वर्षीय मां कुसमी देवी के रूप मे की गई है। वे अपने ससुराल नवटोली परजुआर से मायके बेनीपट्टी पैदल आ रहीं थीं। मंगलवार को बधार गये लोगों ने धान के खेत में शव देखकर इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गई। तत्काल ग्रामीणों ने इसकी सूचना अरेर थाना को दी। सूचना मिलते ही दलबल के साथ पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। मौत को लेकर कई तरह क चर्चाएं की जा रही है। ग्रामीणों का कहना था कि जंगली जानवरों से फसल की सुरक्षा को लेकर धान के खेत ...