गंगापार, मई 12 -- इस भीषण गर्मी में बिजली की दुर्व्यस्था देख पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह ने बिजली विभाग के शीर्ष अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि मेजा सहित समूचे यमुनापार की बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी तो इसके लिए वह आन्दोलन करने को बाध्य होगें। कहा कि बिजली विभाग उपभोक्ताओं के साथ मनमानी करने में जुटा हुआ है। गलत तरीके से बिजली बिल भेजकर उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है, मेजा ही नहीं समूचे यमुनापार के उपभोक्ता इस गड़बड़ी से आजित आ गया है। यह बातें पूर्व सांसद ने एक शादी समारोह में पहुंचे लोगों के बीच कही। साथ रहे सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने कहा कि जब कुंवर साहब प्रदेश के बिजली मंत्री थे, समूचे यमुनापार को बुन्देलखंड जैसा क्षेत्र घोषित करवा रखा था, उस समय 20 से 22 घंटे बिजली मिलती रही। आज बिजली की स्थिति इतनी बदतर हो गई ह...