लखनऊ, जुलाई 14 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार से बिजली की दरें न बढ़ाने की अपील की। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि पावर कार्पोरेशन ने बिजली दरों में भारी बढ़ोतरी का प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग के समक्ष दाखिल किया है। पावर कॉरपोरेशन ने नियामक आयोग में दाखिल अपने संशोधित प्रस्ताव में ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में 40 से 45 फीसदी और शहरी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में 35 से 40 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है। इसके साथ ही नए बिजली कनेक्शन की दरों में भी 25 से 30 फीसदी की वृद्धि का प्रस्ताव है। इससे व्यापारिक, औद्योगिक, कामर्शियल कनेक्शनों के लिए यह वृद्धि 40 से 50 फीसदी तक हो सकती है, जिससे प्रदेश के लाखों करोड़ों उपभोक्ताओं और व्यापारियों प...